अभिनेता सैफ अली खान ने रविवार को अपनी पत्नी व अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. करीना के बेटे के जन्म की खबर आते ही सोशल मीडिया पर उनका और तैमूर अली खान का नाम ट्रेंड होने लगा था. बीते दिन से लगातार फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रह हैं. इसी बीच सैफ अली खान ने अपनी और न्यूबॉर्न के बारे में हेल्थ अपडेट देते हुए लोगों को शुक्रिया कहा है.
#KareenaKapoorBabyBoyHealth #KareenaKapoorSecondBaby